Gold Silver

कलेक्टर साहब! बीकानेर में बंदरों का आतंक, डर का माहौल, निगम व वन विभाग झाड़ रहे है पल्ला, आख़िर कौन करेगा पकड़ने की कार्रवाई , देखें विडीओ

नगर निगम और वन विभाग की आपसी खींचतान से बंदर नहीं पकड़े जा रहे। निगम अपनी जिम्मेदारी वन विभाग पर डालकर पल्ला झाड़ रहा है। वहीं वन विभाग की तरफ से भी कुछ नहीं किया जा रहा। इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। बीकानेर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। बंदर आने जाने वालों को रोक कर सामान छीन ले जाते हैं। बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे डर के साए में रह रहे हैं। मकानों की छतों पर जम कर उत्पात मचाते है । यदि कोई उन्हें भगाने जाए तो वह उसे काटने के लिए दौड़ते है। सबसे अधिक बंदरों का आतंक कचहरी परिसर व रथखाना के आसपास के क्षेत्र में है। यहां बंदरों के उत्पात से सभी आतंकित है।इस क्षेत्र की कई महिलाओं व बच्चों पर हमला करते हुए बंदरों ने काट लिया। जिसके चलते क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।इस आतंक से परेशान क्षेत्रवासियों ने पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा की अगुवाई में गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर बंदरों को पकड़ने की गुहार लगाई। लोगों का कहना था कि इस समस्या को लेकर दो दिन पूर्व ही क्षेत्र के लोग वन विभाग के कार्यालय गये थे, लेकिन अधिकारी नहीं मिले। यहां एक सुरक्षाकर्मी मिला था जिसने अधिकारी के नंबर उपलब्ध करवाये, लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे। इस कारण आज क्षेत्र के लोगों के साथ वन विभाग के कार्यालय पहुंचे, परंतु यहां के अधिकारी ने मामला अपने अंतर्गत नहीं होना बताकर पल्ला झाड़ दिया। सोढ़ा ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी तो सुनवाई कर नहीं रहे ऐसे में अब जिला प्रशासन से मिलकर इस समस्या से अवगत करवाएंगे।

 

 

Join Whatsapp 26