Gold Silver

#Bikaner पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की NDPS कार्रवाई, कैम्पर गाड़ी जब्त, एक गिरफ़्तार, दो को किया नामज़द

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खाजूवाला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की NDPS कार्रवाई की है । 32 किलो डोडा पोस्त के साथ एक कैम्पर गाड़ी भी जब्त की है । बताया जाता है की नाकाबंदी के दौरान RD559 के पास यह कार्रवाई की है । इस दौरान पुलिस ने 3GSMR गोडू निवासी रामचन्द्र विश्नोई को गिरफ़्तार किया है । दो अन्य आरोपियों को भी नामज़द किया है ।

Join Whatsapp 26