
जयपुर में आधा घंटे बारिश, दिन में ठिठुरे लोग , बीकानेर में ठंड बढ़ी, कोहरा आने की पूरी संभावना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। बादल उमड़े और ढाई बजते-बजते तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं चलीं, जिसकी वजह से दिन में ही ठिठुरन बढ़ गई। करीब आधा घंटा हुई बारिश से पारा गिरा है। कल से जम्मू-लद्दाख की हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी।
बात की जाए बीकानेर की तो सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरूवार सुबह चली सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुराया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के बाद रात और दिन के पारे में गिरावट आएगी, जिससे अचानक सर्दी बढ़ जाएगी। आगामी दो से तीन दिनों में कोहरा आने की पूरी संभावना है।
कल से आने लगेगी उत्तरी हवाएं, बढ़ेगी ठंड
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, कल से उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। हाल ही में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का कुछ असर हिमाचल, उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इससे वहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी। जम्मू-लद्दाख में बुधवार को बर्फबारी हुई। इस सिस्टम के पास आउट होने के बाद बफीर्ली हवाएं आने लगेंगी। इससे मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगेगा। राजस्थान में 11 नवंबर से उत्तरी हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। दिन-रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।


