
बीकानेर में फ़ोन पर बात कर रही युवती आई ट्रेन की चपेट में , हालत गंभीर, स्थिति सुधरने पर लिए जाएँगे बयान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर रेल की चपेट में आने से एक युवती घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह युवती देशनोक की रहने वाली बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार नागणेचीजी मंदिर से रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया के बीच बने रेलवे क्रासिंग से देशनोक की तारा चौहान पुत्री मोडाराम चौहान जा रही थी। वो क्रासिंग से दूर थी और रेल पटरियों पर पहुंच गई। इसी दौरान आई रेल ने टक्कर मारी तो एक तरफ गिर गई। इससे उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि लड़की पहले फोन पर बात कर रही । जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की स्थिति सुधरने पर उसके भी बयान लिए जा रहे हैं।


