
अचानक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, घर में मचा कोहराम






बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में आज उस समय कोहराम मच गया जब एक युवा लडक़े ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार महाजन में रहने वाले बाबूलाल रंगा के पुत्र सुनील रंगा ने आज सुबह अचानक अपने में बने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही नौजावन के आत्हत्या की सूचना गांव में फैली एक बार तो पूर गांव में सन्नाटा छा गया क्योकि हंसमुख स्वभाव के युवा सबका चाहता था और इस कदम से सभी सन्न रह गये। बताया जा रहा है सुबह बाजार में आकर गया था।


