Gold Silver

शहर का यह थाना चोरों का बना अड्डा, एक ही दिन दो जगह चोरी

बीकानेर। शहर में आये दिन चोर चोरी की वादातें बेफ्रिक होकर रहे चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। नयाशहर इलाके में एक ही दिन में चोरों ने दो जगह हाथ साफ किया है। जिसमें बुधराम पुत्र जेठाराम माजिश मंदिर के पीछे बंगलानगर ने पुलिस ने दी रिपोर्ट में बताया कि हमारे घर में रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर अलमारी में रखे नगदी व सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शीशराम हैडकास्टेबल को दी गई है। पहीं दूसरा मामला मुरलीधर व्यास नगर में रहने वाने अविनाश आचार्य पुत्र प्रेमनारायण आचार्य ने पुलिस को बताया कि मेरे चाची जी सरला आचार्य के मकान सैकण्ड 179-180 मुरलीधर व्यास नगर में रात को दरवाजे के ताले तोडक़र मकान में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व अन्य समान चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच देवाराम को सौपी है।

Join Whatsapp 26