Gold Silver

दुःखद समाचारःमहिला  सरपंच के पति का निधन

श्रीडुगरगढ थाना इलाके से सुबह सुबह हमारे क्षेत्र से एक दुःखद खबर आई है। ग्राम पंचायत राजेडू की महिला सरपंच मैथी देवी के पति भंवरलाल पुत्र नारायणराम गरूवा का देर रात निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय भंवरलाल गरूवा को करीब 2 हफ्ते पूर्व ब्लड कैंसर रिपोर्ट हुआ तथा परिजन उन्हें मुंबई के अस्पताल ले गए थे जहां देर रात उनका देहांत हो गया है। क्षेत्र के सरपंचगण गरूवा के निधन पर शोक प्रकट कर रहें है तथा गांव में भी माहौल गमगीन हो गया है । गवा के परिवार में मातम छाया है व उनके शव को गांव लाया जा रहा है। गांव पहुंचने पर गरूवा का वैदिक रीति से आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। गरूवा अपने पीछे पत्नी सहित 2 पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।

Join Whatsapp 26