
बीकानेर / बिना नम्बर की बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर किया हमला, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कार के आगे बिना नम्बर की बोलेरो कैंपर गाड़ी लगाकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए ओमपाल सिह ने सांवरमल, रामचन्द्र महिया,ओमप्रकाश जाट, लक्ष्मण जाट व दो अन्य के खिलाफ शेरुणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह घटना सांवतसर से लिखमीसर के रास्ते की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी कार से जा रहा था। इसी दौरान बिना नम्बर की बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आरोपी आए और उसकी गाड़ी के आगे बोलेरो को लगा दिया।प्रार्थी ने बताया कि आरोपी लाठिया, लोहे की रॉड के साथ उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ एक अन्य के साथ बुरी तरीके से मारपीट की तो जान बचाकर खेतों की और भागे तो आरोपियों ने पीछे से गाड़ी को बुरी तरीके से तोड़ दिया।


