Gold Silver

बीकानेर / ट्रक से टकराई बस, कई घायल, बस में करंट नहीं दौड़ने से बड़ा हादसा टला

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर खेतड़ी बीकानेर नोरंगदेसर के पास पहुंची बस से ट्रक टकराया व अनेक जनें घायल हो गए है। ओवर स्पीड ट्रक आगे चल रहे ऊंटगाड़ी से टकराया और पीछे से आ रही बस भी तेज गति के कारण नियंत्रण नहीं कर पाई और ट्रक से जा भिड़ी। बस पास ही स्थित ट्रांसफार्मर से भिड़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। बस में सवार 6 से 7 जनें व ऊंटगाड़ी चालक घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भगवान का आभार जताए हुए बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण बस में करंट नहीं दौड़ा अन्यथा दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है परन्तु चोटिल कई जनें हुए है। सभी घायलों को पीबीएम पहुंचाया जा रहा है। मौके पर बीकानेर की ओर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहें स्थानीय अशोक पारीक, संतोष तिवारी, अरविंद, पुलकित व अंकित मौजूद थे व घायलों की मदद की है।

Join Whatsapp 26