
राजस्थान में बारिश-ओले, ठंड से छूटी कंपकंपी12 साल में पहली बार गर्म रहा नवंबर






जयपुर। मंगलवार की शाम एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने पहली बार नवंबर में सर्दी का अहसास करा दिया। राजस्थान में हुई बारिश और तेज हवा से कई शहरों का तापमान अचानक नीचे आ गया। रात का तापमान 15 डिग्री कम दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले सर्दी के मौसम में गर्मी का रिकॉर्ड भी बन चुका है।
सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन राजस्थान में इस बार सीजन की शुरुआत में सूरज के तेवर तेज देखने को मिले हैं। जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में नवंबर के शुरुआती दिनों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। सिरोही में तो अधिकतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखें तो अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गंगानगर और उदयपुर में तापमान इस साल नवंबर के शुरुआती दिनों में जो अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है उतना तापमान पिछले 12 साल में नवंबर के महीने में कभी दर्ज नहीं हुआ। इन सभी शहरों में इस बार दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
मौसम केंद्र नई दिल्ली की ओर से जब 31 अक्टूबर को राजस्थान समेत देश का नवंबर का पूर्वानुमान जारी किया था। तब उसमें दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा होने के भी संकेत दिए थे। मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी पहले सप्ताह सटीक भी साबित हुई। हालांकि 6 नवंबर से एक्टिव हुए पहले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (वेदर सिस्टम) के बाद राजस्थान समेत उत्तर भारत में मौसम बदला और दिन ठंडे होने शुरू हो गए।


