पुलिस की गाड़ी देखकर सर्वोदय बस्ती चौराहे पर मच गई अफरा-तफरी

पुलिस की गाड़ी देखकर सर्वोदय बस्ती चौराहे पर मच गई अफरा-तफरी

बीकानेर। सर्वोदय बस्ती चौराहे पर मंगलवार की दोपहर पुलिस की गाड़ी को देखकर अफरा-तफरी सी मच गई और चौराहे  पर चाय की थडिय़ों पर बैठे लोग इधर-उधर भाग छूटे। जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती चौराहा बीते काफी दिनों से पर्ची सट्टोरियों का बड़ा ठिकाना बना हुआ है। इस चौराहे में करीब एक दर्जन से ज्यादा खाईवालों ने अपने ठिकाने लगा रखे है। जो मौके पर चाय की थडिय़ों पर बैठ कर पर्ची सट्टा करते है। मंगलवार को जिला पुलिस की एक गाड़ी मौके से गुजरी तो खाईवालों को लगा कि डीएसटी की टीम छापामारी करने आई है। इससे घबराकर वह इधर उधर भागने लगे। इससे मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। बाद मेें पता चला कि पुलिस की गाड़ी गजनेर हाईवे से लाईन पुलिस जा रही थी, सर्वोदय बस्ती चौराहे पर ट्रेफिक जाम होने के कारण यह गाड़ी थोड़ी देर के लिये रूक गई। लेकिन मौके पर सट्टोरियों को लगा कि डीएसटी की टीम कार्यवाही के लिये आई है। बचने के लिये वह सट्टेबाजी में प्रयुक्त सामग्री मौके पर ही छोड़ कर भाग छूटे। इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाली से पहले एसपी योगेश यादव के निर्देश पर नया शहर पुलिस ने सर्वोदय बस्ती चौराहे को पर्ची सट्टा मुक्त करवा दिया था, लेकिन बीते सप्ताहभर से इस चौराहे पर खाईवालों ने अपने ठिकाने लगा लिये है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |