
डॉ.ललित सिंगारिया जी की प्रथम पुण्यतिथि 22 को , रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन, तैयारियाँ ज़ोरों पर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । डॉ.ललित सिंगारिया जी की प्रथम पुण्यतिथि 22 नव. पर होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन खाजूवाला विधानसभा के छत्तरगढ़ में आरएलपी नेता रामकुमार सियाग,दोलतराम डेलू,कजला पन्नाराम गोदारा के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान महेश काजला, शीशपाल बराला ,कानाराम ज्याणी, कैलाश तरड़, दलीप शीलू, सुरेंद्र जाखड़, सुनील बेनीवाल, बुधराम यादव, श्योपत भुवाल, देवराज सिल्लु मोजूद रहे एवं सभी लोगो से रक्तदान शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचने का निवेदन किया।


