बीकानेर में मौसम का मिजाज बदला, बूँदाबांदी से अचानक ठंड बढ़ी

बीकानेर में मौसम का मिजाज बदला, बूँदाबांदी से अचानक ठंड बढ़ी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में मंगलवार सुबह शहर सहित जिलेभर में मौसम का मिजाज बदल गया। सोमवार रात हुई बूंदाबांदी के बाद कोहरा छा गया, जिससे अचानक ठंड बढ़ गई। कोहरा होने की वजह से सुबह-सुबह लोगों को भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह करीबन साढ़े ग्यारह बजे तक हाल ये ही रहा। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। मंगलवार को बादल छाए रहे, वहीं हल्की ठंड भी लगने लगी। यह मावठ (सर्दी की बारिश) रबी फसलों के लिए अमृत के समान है। खेतों में सरसों और चना की बुवाई कुछ समय पहले ही हुई है। अब फसलों को बढ़वार के लिए सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में बारिश होने से खासकर असिंचित और कुआं से सिंचाई वाली फसलों को बड़ा फायदा होगा। बादलों और बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आएगी।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |