Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- पिकअप गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने रविवार को एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर 52 मवेशी सहित गाड़ी जप्त की है।देशनोक पुलिस ने पलाना रेलवे फाटक के कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने मवेशी तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनयम के तहत मामला दर्ज किया है।
देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नवाब खान पुत्र अकबर खान जाति पठान निवासी केला गांव तहसील छत्तरगढ़,हाल निवासी सब्ज़ी मंडी के सामने बीकानेर को पलाना रेलवे फाटक के पास से अवैध रूप से पिकअप गाड़ी में 52 मवेशी ठूस ठूस कर भर कर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया। मवेशियों में 30 बकरियां,2 भेड़ें व 20 बकरे भरे हुए थे ।सभी मवेशियों को आरोपी बीकानेर से वाया नागौर मुम्बई बेचने के लिए ले जा रहा था।देशनोक पुलिस ने गाड़ी सहित सभी 52 मवेशी जप्त कर आरोपी को पशु क्रूरता अधिनयम के तहत गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26