
विधानसभा चुनाव को सालभर का वक्त, रवि मेघवाल अभी से ही सक्रिय, प्रतिद्वंद्वियों की चिंता बढ़ाई






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भले ही अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव को सालभर का वक्त है, लेकिन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल अभी से ही सक्रिय हो गई हैं। मेघवाल जनता से जुड़ाव व जनसंपर्क को लगातार यात्राएं कर रहे हैं, ऐसे में उनकी औचक बढ़ी सियासी सक्रियता ने प्रतिद्वंद्वियों की चिंता बढ़ा दी है।
सप्ताह में पाँच दिन कोलायत में बिता रहे है । अभी रवि मेघवाल सजातीय मतदाताओं का मन टटोल रहे है। दरअसल कोलायत में बड़ी संख्या में दलित मतदाता है । जैसलमेर की तर्ज़ पर कोलायत में सामान्य सीट पर चुनाव लड़ना चाह रहे है , हालाँकि वहाँ कांग्रेस के सामान्य सीट पर चुनाव जीते है ।


