
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : घर के सामने से लड़की को गाड़ी में डालकर ले गए, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा






– पुलिस थाना नोखा में दो नामजद व दो अन्य के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
खुलसा न्यूज़, बीकानेर। घर के सामने से नाबालिग लड़की को गाड़ी में डालकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने दो नामजद व दो अन्य के खिलाफ नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच एसची रामनिवास को सौंपी गई है।
आरोप है कि जस्सूसिंह राजपूत व मोहनसिंह व दो अन्य जो कि उसकी नाबालिग पुत्री को घर के सामने से गाड़ी में डालकर ले गए। इस रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


