महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गाढ़वाला ने योगा ओलम्पियाड में जीते पदक।

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गाढ़वाला ने योगा ओलम्पियाड में जीते पदक।

 

बीकानेर – जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गाढ़वाला के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शाला के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र कस्वाँ ने बताया कि जूनियर वर्ग में छात्र भारतेन्दु रामावत ने गोल्ड मेडल व मनोज सांसी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने ये शानदार उपलब्धि हासिल की है इस पर प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा महता ने पदक विजेता छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गाढ़वाला सरपंच मोहन राम सारण , स्कूल स्टाफ व गाढ़वाला के ग्रामीणों ने प्रतियोगिता में पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Join Whatsapp 26