
अभी अभी : बीकानेर से खबर / देशनोक-नोखा मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम, हजारो की संख्या में लोग जाम में फंसे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। अभी अभी बीकानेर के देशनोक नोखा मार्ग पर कई किलोमीटर का जाम लगा है । माँ करणी की ओरण परिक्रमा के चलते इस मार्ग पर अभी बड़ा जाम लगा है जिसके चलते हजारो की संख्या में लोग इस जाम में फंसे है।गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि जाम खुलाने को लेकर पुलिस मशक़्क़त कर रही है ।


