
मंत्री ने 2 मिनट में दीं 25 गालियां, खाजूवाला डीएसपी ने युवक को फोन करके दी चेतावनी, ऑडियो सामने आया, अभी युवक का फोन आ रहा बंद






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल का एक बार फिर गालियां देने का ऑडियो सामने आया है। मेघवाल ने उन्हें कॉल करने वाले युवक को 2 मिनट में 25 गालियां दीं। फिर सबक सिखाने की धमकी भी दी। मामला 5 नवंबर का बताया जा रहा है। इसका ऑडियो सोमवार को सामने आया है। मंत्री से बातचीत के बाद खाजूवाला डीएसपी विनोद कुमार ने युवक को फोन करके चेतावनी दी।
मंत्री गोविंद मेघवाल को शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के रहने वाले पाक विस्थापित बैंककर्मी जगदीश चौहान ने फोन किया था। युवक के बातचीत के तरीके से मंत्री मेघवाल नाराज हो गए और उसे जमकर गालियां दीं।
युवक ने भी आखिर में मंत्री को गाली दी
ऑडियो में मंत्री मेघवाल गालियां देते सुनाई दे रहे हैं। आखिर में एक जगह फोन करने वाले युवक ने भी मंत्री को चैलेंज करते हुए गाली दी। इस गाली के आधार पर ही पुलिस अफसर ने उसे फोन करके पूछताछ की।
युवक का फोन बंद
इस ऑडियो के सामने आने के बाद जगदीश का फोन बंद आ रहा है। युवक पाक विस्थापित है। राजसमंद के नाथद्वारा में बैंक में असिस्टेंट के तौर पर काम करता है।
पुलिस अफसर का ऑडियो सामने आया
मंत्री के ऑडियो के साथ डीएसपी से बातचीत का भी ऑडियो सामने आया है। दूसरे ऑडियो में खुद को खाजूवाला डीएसपी बता रहा व्यक्ति युवक को धमकाते हुए गाली देने का कारण पूछ रहा है। युवक तर्क दे रहा है कि उसने गाली नहीं दी। उसके पास पूरी रिकॉर्डिंग है। काम के लिए मंत्री को फोन किया था। सामने से गालियां दी गईं।
गोविंद मेघवाल पहले भी गालियां देकर विवादों में आए थे
गोविंद मेघवाल इससे पहले गालियां देने और बयानों को लेकर विवाद में रह चुके हैं। साल भर पहले उन्होंने अपने इलाके में एक युवक को किसी बात को लेकर गालियां दीं थी। साथ ही पुलिस से उसे सबक सिखाने के लिए कहा था।
इस साल जालोर में दलित छात्र की मौत के मामले में एक युवक के फोन करने पर भी गोविंद मेघवाल ने गालियां दीं थी। युवक से कहा था कि डूब कर मर जाइए। जूते यहां पड़ रहे हैं। जालोर याद आ रहा है। इससे पहले गोविंद मेघवाल ने करवा चौथ पर भी तंज कसते हुए बयान दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था।


