
तीर्थ स्तंभ के पास पलटी टैक्सी,पांच घायल






बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक टैक्सी के पलटा खा जाने से पांच जने घायल हो गये। जिनमें दो को गंभीर हालत में पीबीएम ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी खाई इस टैक्सी में पांच जने सवार थे। जिसमें से दो को ज्यादा चोटें आई है। जबकि तीन अन्य को मामूली चोट लगी है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और उपस्थित राहगीरों की मदद से टैक्सी को खड़ा किया गया। वहीं गंभीर जनों को तुरन्त अन्य वाहन से अस्पताल ले जाया गया है।


