
बीकानेर में 1 दिन में 36 केस , प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 1 दिन में 36 केस का आंकड़ा छूने से चिकित्सा विभाग ही नहीं जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार शाम को ही पूरे विभाग को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने प्रत्येक डेंगू केस के इर्द-गिर्द 50 घरों में सघन एंटी लारवा गतिविधियां कर मच्छरों के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए।
इनका कहना है –
“गत वर्ष देश भर में डेंगू का प्रकोप रहा है। इसके मद्देनजर हमे अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी और मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। विभाग अपना पूरा जोर लगा रहा है, आमजन को भी जुडना होगा।”
– डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार


