
बीकानेर / बेटे ने काम किया और पिता ने उसके रूपए मांगे तो दोनों को पीटा, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़। बेटे ने काम किया और पिता ने उसके रूपए मांगे तो बाप बेटे के साथ मारपीट कर धमकाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। 29 वर्षीय धर्माराम पुत्र उदाराम जाट निवासी जालबसर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 3 नवबंर की शाम को करीब सात बजे मेरे पिता उदाराम जाट के साथ श्रीराम पुत्र हेतराम जाट ने मेरे काम के 27 हजार 500 रुपए मांगने पर मालाराम लुखा की दुकान के सामने लाठी से मारपीट की। मैं खेत से मौके पर पहुंचा तो आरोपी श्रीराम व शारदा ने गाली गलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट की। बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने हमें छुड़वाया और दोनों आरोपियों ने धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।


