
बीकानेर सहित 10 जिलों में वनपाल भर्ती परीक्षा, 12-13 नवंबर को होगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज दो परियों में वनपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 99 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों के 1718 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। जिसके लिए 5 लाख 59 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमे से 2 लाख 56 हजार 350 अभ्यर्थी (45.79%) परीक्षा में शामिल हुए।
वनपाल भर्ती परीक्षा देने वाली रश्मि ने बताया कि पेपर काफी आसान था। ऐसे में कटऑफ 70% तक जा सकती है। वहीं मनीष ने कहा कि सभी सवाल सिलेबस से थे। लेकिन मैं रिस्क नहीं लेना चाहता। इसलिए वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी दूंगा। ताकि किसी भी तरह सरकारी नौकरी हासिल कर सकू।
वनपाल भर्ती परीक्षा में बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम तैनात की गई थी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। वहीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 5 से 7 नवंबर तक एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। वनपाल भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी जयपुर जिले में थे। जिनके लिए 4 अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं।
वनपाल के बाद 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 2300 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 16 लाख 36 516 अभ्यर्थियों नहीं रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो प्रदेश के 30 जिलों में 5057 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।


