
सरदार शहर का अगला सरदार कौन ? टिकट के लिए शुरु हुई टिकटिक, सिम्पैथी सबसे बड़ा फ़ैक्टर, किसको मिलेगा टिकट, सब जानिए






गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने राजस्थान की सरदारशहर सीट के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा कर दी। देशभर के अन्य प्रदेशों की सीटों पर उपचुनाव के साथ-साथ राजस्थान के सरदारशहर में भी 5 दिसम्बर को उप-चुनाव होगा। सरदारशहर सीट पर इतनी जल्दी चुनाव की उम्मीद नहीं की जा रही थी। मगर अचानक चुनाव की तारीखें घोषित होने से अब कांग्रेस-बीजेपी में टिकट के लिए लॉबिंग का दौर तेज होने जा रहा है।
कांग्रेस में टिकट का फैसला करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। यहां पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को टिकट मिलने की पूरी संभावना है। अब हुए उपचुनावों के ट्रेंड की ही तरह इस सीट पर भी कांग्रेस सिम्पैथी कार्ड खेलेगी। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस अनिल शर्मा को टिकट देगी। हालांकि कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण और कर्नल शीशपाल सिंह पंवार भी दावेदारों में शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी में टिकट को लेकर अशोक पींचा सबसे मजबूत दावेदार हैं। हालांकि बीजेपी यहां किसी जाट प्रत्याशी को टिकट देने पर विचार कर रही है। हालांकि इस सीट पर चुनाव की संभावना नहीं होने और भंवरलाल शर्मा के निधन से कांग्रेस के पास सिम्पैथी बेनिफिट होने से बीजेपी में बहुत ज्यादा नाम सामने नहीं आए हैं। अशोक पींचा 2008 से 2013 के बीच सरदारशहर से विधायक रहे हैं।


