Gold Silver

राहुल की यात्रा से पहले फिर राजस्थान में सियासी संकट आने वाला है?

राजस्थान की राजनीति में ऐसा ही कुछ इन दिनों चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। लंबे समय बाद पायलट ने चुप्पी तोड़ी तो गहलोत ने जवाब दिया। पिछले दिनों ऐसे ही एक के बाद एक पांच ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पांचों घटनाक्रम पिछले 15 दिनों में घटे हैं। जो सीधे तौर पर गहलोत और पायलट से जुड़े हुए हैं।

ऐसा तब हो रहा है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हो चुका है। नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बन चुके हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी 3 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने वाली है, जिसकी तैयारियां भी सरकार और पार्टी के स्तर पर शुरू हो चुकी हैं। सरकार और पार्टी के बीच जहां अभी एकजुटता का संदेश दिया जाना चाहिए, वहीं परिस्थितियां कुछ और ही इशारा कर रही है।

 

Join Whatsapp 26