
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, दो घायल एक की मौत






बीकानेर। बीकानेर के खारा इलाके मे एक सडक़ हादसे मे दो जनें घायल हो गये वहीं एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक खारा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य युवक घायल हो गये। घायलों को ट्रोमा सेन्टर लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा खारा में हुआ है। जहां ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे तीनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त राहुल के रूप में हुई है। जबकि रवि व सुरेन्द्र घायल हुए है। इसकी इत्तिला मिलने के साथ पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायलों से हादसे के बारे में जानकारी लेने में जुटी है।


