
बीकानेर से सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंधी गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीछवाल पुलिस ने पैरोल से फरार हुए बंदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से वर्ष 2020 में फरार हुए आरोपी को सुजानगढ़ से गिरफ्तार किया है। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे झुंझून निवासी हनुमान प्रसाद को गिरफ्तार किया है। जिस पर बीकानेर पुलिस द्वारा दो हजार और झुंझुनू में पांच हजार का इनाम था। आरोपी पैरोल से फरार होकर पूना चला गया था। जहां से सुजानगढ़ आया और पुलिस टीम को भनक लग गयी। पुलिस टीम ने जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।


