
बीकानेर / शिक्षा विभाग ने शाम को लास्ट डेट बढ़ाई, बैरंग वापस लौट रहे अभ्यर्थी, कौन उठा रहा है वेतन ?






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाकर सात नवम्बर कर दी गई। विद्या संबंलन योजना के तहत स्कूल्स में रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी के तहत बेरोजगारों अब सात नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
बीकानेर में शिक्षा विभाग ने तीन हजार से ज्यादा पद रिक्त बताए थे। एक सूची भी जारी की गई, जिसमें स्कूल वार रिक्त पदों की सूचना दी गई। ये सूची लेकर अब बेरोजगार स्कूल में जा रहे हैं तो उन्हें बैरंग वापस लौटाया जा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उनके रिक्त पद पर किसी अन्य टीचर का वेतन उठ रहा है, ऐसे में पद रिक्त होते हुए भी वहां किसी को लगाया नहीं जा रहा।


