Gold Silver

आग लगने से घरेलू सामान,नगदी, फसल जलकर स्वाहा

बीकानेर । देशनोक कस्बे में वार्ड नबर 2 में सुरताराम नायक के घर अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान, गहने नगदी सभी प्रकार के कागजात और लगभग 7,8 किवटल मोठ ओर बाजरी, कपड़े, जलकर राख हो गया। आग लगने पर पड़ोसियों ने सुरताराम को सूचना दी सुरताराम खेत में थे आग लगने से घर में रखा सारा सामान जिसमें गहने नगदी सभी प्रकार के कागजात और लगभग 7, 8 विंटल मोठ और बाजरी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना तुरंत ही पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा को दी गई जिस पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सुरता राम ने बताया कि आग लगने से उसके घर में अब कुछ भी नहीं बचा है सब कुछ स्वाहा हो चुका है, मौके पर पहुंचे मोहल्लेवासियों से पूर्व पार्षद चांद मोहमद गोरी, मुस्तफा गौरी, छैलू दान, अमर सिंह यादव, रमजान, जीवणराम शेर मोहमद, नन्दराम सहित मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने में सहयोग
किया।
रेलवे फाटक खुला होता तो….
रेलवे फाटक सी 6 से सुरता राम का मकान नजदीक था लेकिन रेलवे फाटक बंद रहने से दमकल की गाड़ी को लगभग
2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पुल के ऊपर के आने के कारण दमकल गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची लोगों का कहना है कि
यह फाटक बंद नहीं होता तो नुकसान कम होता।

Join Whatsapp 26