
बीकानेर / सौलर प्लान्ट में सौलर प्लेटे चोरी का आरोपी गिरफ्तार





– पुलिस थाना जामसर की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सौलर प्लान्ट में सौलर प्लेटे चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना जामसर द्वारा की गई । गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहन अनुसधान जारी है ।
वर्तमान समय मे हो रही चौरीयो व विशेषतोर सौलर प्लान्टो मे हो रही चौरीयो पर अंकुश लगाने व उनका खुलासा करने हेतु ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रैंज बीकानेर, योगेश यादव आई पी एस पुलिस अधीक्षक बीकानेर, के निर्देशानुसार व थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक द्वारा सौलर प्लान्टो के सिक्युरटी ईन्चार्जो की मीटींग ली गई थी व चौरीयो पर रोक लगाने के कार्य योजना बनाई जाकर सौलर प्लान्टो की सिक्युरटी के साथ 24 घन्टे की गस्त शुरु की थी । निरन्तर रुप से की जा रही प्रभावी गस्त व आसुचला संकलन के परिणामस्वरुप ही आज वांछित अभियुक्त उतम सिंह पुत्र श्री लालसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी गोपालसर पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। बरामदगी व अन्य मुल्जिमो के मालुमात हेतु अभियुक्त से गहनता से अनुसंधान जारी है।
यह है पूरा मामला
परिवादी करणीसिंह पुत्र पृथ्वी सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी ढींगसरी पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर हाल सिक्युरटी ईन्चार्ज डी-1 फोर्स सिक्युर्टी सर्विस टाटा सौलर पावर प्लान्ट नुरसर PS जामसर जिला बीकानेर ने एक रिपोर्ट पेश की टाटा सौलर पावर प्लान्ट नुरसर मे पिछले कुछ दिनो से चोरी की वारदाते हो रही है। प्लान्ट मे अलग अलग दिनांक को चोरीयो हुई है जिनमे सौलर प्लेट 163 व कैबल व ट्रान्सफार्मर आँयल अज्ञात चौर चौरी करके ले गये। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि द्वारा शुरु किया गया।


