अलर्ट : बीकानेर में प्रदेश में एक बार फिर से बारिश संभावना, सुबह-सुबह छायी हल्की धुंध

अलर्ट : बीकानेर में प्रदेश में एक बार फिर से बारिश संभावना, सुबह-सुबह छायी हल्की धुंध

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में एक बार फिर से बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को POK के गिलगित, जम्मू, लद्दाख क्षेत्र में आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का प्रभाव देखने को मिला। इसका असर राजस्थान के कुछ हिस्सों सहित पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी है। इन राज्यों में सुबह-सुबह हल्की धुंध छायी रही।

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। बुधवार रात यहां का न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में 6 नवंबर से देखने को मिल सकता है। इन जिलों में हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

4 नवंबर से ज्यादा प्रभावी होने लगेगा
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी भारत में जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आया है, वो 4 नवंबर से ज्यादा प्रभावी होने लगेगा। अगले तीन दिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख और उत्तराखंड के हिस्सों में दो-तीन दिन बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। इसी तरह मैदानी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बीकानेर, (हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर) के कुछ हिस्सों में भी इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। 6 नवंबर से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।

Join Whatsapp 26