
पूर्व प्रधानमंत्री के लॉन्ग मार्च पर फायरिंग, पैर में लगी गोली, 4 घायल





गुजरांवाल। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च के दौरान गुरुवार को फायरिंग की खबर है। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, इमरान खान और उनके चार समर्थक जख्मी हुए हैं। इमरान के पैर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। यह पंजाब के वजीराबाद इलाके में आता है। इमरान ने पिछले हफ्ते शाहबाज शरीफ सरकार के इस्तीफे और जल्द से जल्द जनरल इलेक्शन की मांग को लेकर लॉन्ग मार्च शुरू किया था। इस लॉन्ग मार्च के शुरू होने के बाद अलग-अलग वजहों से एक महिला पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।


