
आज का राशिफल: मेष राशि वालों को रुका हुआ पैसा और मिथुन राशि वालों को ट्रांसफर से जुड़ी अच्छी खबर मिलने के योग






मेष : किसी रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वसूली संभव है। आपके कार्यप्रणाली से लोग कुछ विपरीत धारणा रख सकते हैं। इसलिए लोगों की परवाह ना कर के अपने कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। अपनी योग्यता पर ही विश्वास रखें। सफलता तो अवश्यंभावी है।
वृष : ग्रह गोचर अनुकूल है। आपकी कोई आर्थिक योजना फलीभूत हो सकती है। अधिकतर काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। मन में सुकून और शांति रहेगी। पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी आप का विशेष योगदान रहेगा।
मिथुन : अनुभवी लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे और सामाजिक दायरा बढ़ेगा तथा कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता भी रहेगी। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी खरीदारी में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। किसी मांगलिक आयोजन की भी योजना बनेगी।
कर्क : आपके प्रयासों में गति आएगी और आप अपने बलबूते पर किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम भी रहेंगे। साथ ही पिछले कुछ गलतियों से सीख लेकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना कामयाबी देगा। कोई शुभ समाचार मिलने से खुशनुमा दिनचर्या व्यतीत होगी।
सिंह : समय अनुकूल है। रुके हुए कार्य सुगमता से पूर्ण हो जाएंगे। सिर्फ अपने कार्यों को आगे के लिए ना टालें। आप अपनी योग्यता और प्रतिभा द्वारा घर तथा व्यवसाय में उचित सामान्य से बनाकर रखेंगे। कुछ खास वस्तुओं के खरीदने संबंधी योजना भी बनेगी।
कन्या : अत्यधिक कार्यभार रहेगा लेकिन आप अपनी योग्यता से सब व्यवस्थित कर लेंगे और साथ ही अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकाल लेंगे। रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ वार्तालाप या मेल मिलाप के भी मौके मिलेंगे।
तुला : आज व्यवस्थित दिनचर्या रहेगी तथा अपने किसी भी कार्य में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन लेना आपको निश्चित ही सफलता देगा। किसी समाज सेवा संस्था के प्रति आपका विशेष सहयोग रहेगा। मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
वृश्चिक : व्यक्तिगत तथा बाहरी गतिविधियों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी मेहनत कामयाब होगी। सुकून पाने के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। धार्मिक आयोजन संबंधी भी विचार-विमर्श होगा।
धनु : व्यस्तता के बावजूद कुछ समय अपने मन मुताबिक कार्यों के लिए जरूर निकालें। इससे आप अपने अन्य कार्यों पर अच्छी तरह फोकस कर पाएंगे और उचित परिणाम हासिल करेंगे। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।
मकर: समय प्रतिष्ठा वर्धक है। आप अपने वाक चातुर्य और योग्यता से तमाम बाधाएं पार करके आगे बढ़ेंगे। खुद को सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी किसी गंभीर विषय पर चर्चा रहेगी, और आपके सुझाव को प्राथमिकता भी मिलेगी।
कुंभ : मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद कुछ समय घर-परिवार के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और मौज मस्ती में भी व्यतीत होगा। बड़े बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद भी घर-परिवार पर बना रहेगा।
मीन : आज आप अपने निजी और दिलचस्पी वाले कामों में ज्यादा वक्त बीताएंगे। मानसिक रूप से बहुत ही सुकून और राहत मिलेगी। विद्यार्थियों का अपनी कोई उपलब्धि को हासिल कर लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। और परिवार में भी प्रसन्नता रहेगी।


