कपुरीसर गांव के होनहार नवयुवक ने किया समस्त गांव का नाम रोशन

कपुरीसर गांव के होनहार नवयुवक ने किया समस्त गांव का नाम रोशन

 

बीकानेर। कपुरीसर गांव के अंचल में पले बढे सौरभ सारस्वत सुपुत्र श्री महावीर सारस्वत, सुपौत्र श्री मेघराज सारस्वत ने प्रथम प्रयास में ही केंद्र सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में प्रीवेंटिव ऑफिसर (कस्टम ऑफिसर) का पद हासिल किया हैं। इससे पहले एसएससी के हायर सैकंडरी परीक्षा-2020 में भी इनका चयन हो चुका है। परीक्षा में पास होकर पदनाम एवं नियुक्ति आने पर परिजनों, मित्रों एवं समस्त कपुरीसर ग्रामवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
आपने मध्यम परिवार में जन्म लेकर, गांव के स्कूल में ही शिक्षा प्राप्त कर, एसएससी परीक्षा की तैयारी की और निरन्तर अध्ययन, 10-12 घण्टे की कड़ी मेहनत से आपने एसएससी के सयुंक्त स्नातक स्तर परीक्षा में सफल होकर प्रीवेंटिव ऑफिसर का पद हासिल किया हैं। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों , परिवार के सदस्यों को दिया। अध्ययन में सहायक अपने कोचिंग संस्थान और सहपाठियों को भी धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |