Gold Silver

Bikaji Foods IPO: बीकानेर के लिए गर्व का विषय : “बीकाजी”ने जीवन में घोला मिठास, अब लेकर आया है आईपीओ , जानें डिटेल्स

बीकाजी” फूड IPO UPDATE
By Financial Advisor ”PANKAJ PANCHARIA”
Co-Founder Fundspru.com (फंड्स प्रू)

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। प्रदेश वासियो के लिए बहुत ही गर्व की बात है की देश का सबसे पसंदीदा ब्रांड बीकाजी की मिठाइयो ने जिस प्रकार हमारे जीवन में मिठास घोला है ठीक उसी प्रकार बीकाजी” का शेयर भी हमारे पोर्टफोलियो के रिटर्न को मजबूत करने जा रहा है।

1. बीकाजी ग्रुप” ने पिछले 10 वर्षो में बहुत ही बड़े बदलाव किये है जिसकी शुरूआत स्टेक सेल साथ 2014 मे की थी बीकाजी  ने मुंबई स्थितPrivate Equity Firm Light house Fund को अपना 12.5% हिस्सा 90 करोड़ में बेचा था . इस पूंजी का इस्तेमाल करणीनगर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लांट लगाने के लिए किया गया था, तब ”बीकाजी ग्रुप” का वैलुएशन्स 700 करोड़ था और कंपनी की वार्षिक बिक्री लगभग 300 करोड़ थी !

2. कंपनी ने दुसरी बार स्टेक सेल 2018 में IIFL Special Opportunities Fund (आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्चुनिटी फंड) को बेच कर 251 करोड़जुटाए थे!

3. अंतिम दौर मे ”बीकाजी ग्रुप हिस्सेदारी को Avendus Future Leader Fund And Axis Assets Management को बेचा था अभी यही कंपनियां अपना हिस्सा OFS (Offer For Sales) IPO के माध्यम से बाजार में बेचने जा रही है !

4. IPO Process पूर्ण होने के पश्चात *अग्रवाल परिवार* 75.97% का हिस्सेदार होगा तथा शेष 24.03% हिस्सा *जनता* के पास होगा अगर हम ”बीकाजी ग्रुप ” के प्रतिदिन का उत्पादन की बात करे तो यह एक *आयाम को छूने जैसा है!

भुजिया : 80,000 किलो
हैंडमेड पापड़ : 24000 किलो
रसगुल्ला : 65000 किलो
सोनपापड़ी : 63000 किलो
गुलाब जामुन : 32000 किलो

प्रतिदिन उत्पादन का औसत है जो कि एक बहुत बड़ी *सफलता* है!

 

कंपनी 300 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का वितरण 8,50,000 रिटेल आउटलेट के माध्यम से देश के ज्यादातर हिस्सों में वितरित करवाती है

5.’बीकाजी ग्रुप की 7 प्रोडक्शन यूनिट है जिसमे से 4 बीकानेर (राजस्थान) में ,1 गुहाटी (असम), 1 तुमकुर (कर्नाटक) और 1 मुज़्ज़फरपुर (बिहार) में स्थित है!

6′ बीकाजी ग्रुपका प्रत्यक्ष तौर पर 3000 से अप्रत्यक्ष तौर पर 5000 से ज्यादा लोगो को रोजगार प्रदान करता है कंपनी अपने विशालतय वितरण नेटवर्क की बदौलत *राजस्थान में 45%, असम में 58%, और बिहार में 29% Organized Indian Ethnic snack के बाजार पर कब्जा जमाये हुई है !

7 .पिछले 8 वर्षो मे बीकाजी ग्रुप ने सालाना बिक्री को 300 करोड़ से बढ़कर 1600 करोड़ का मुकाम हासिल किया है इसी बढ़ोतरी के कारण ग्रुप का वैल्यूएशन महज 8सालो मे 700 करोड़ से बढ़कर 7400 करोड़ तक पुहंच गया।

Future Possibility (भविष्य की संभावना)

फाइनेंसियल एडवाइजर पंकज पंचारिया*के अनुसार आज भारतीय कंजूमर में ब्रांडेड उत्पाद की लोकप्रियता बढ़ रही है ,वहीं ‘बीकाजी ग्रुप गुणवत्ता से भरपूर प्रोडक्ट तैयार करता है कंपनी ने पिछले कई वर्षो में विभिन्न राज्यों में कई उत्पादन इकाईयों की शुरुआत की है जो आने वाले समय में” बीकाजी ग्रुप की ग्रोथ को सुनिश्चित करेगा ।

Join Whatsapp 26