
ऐसा क्या हो गया कि डोटासरा ने पायलट समर्थक व राठौड़ को दे डाली चेतावनी






जयपुर। सचिन पायलट समर्थक परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के बीच हुई बयानबाजी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों को चेतावनी दी है। डोटासरा ने कहा- सभी लोगों को मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए। जो कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और उसके संस्कार रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का किसी को अधिकार नहीं है। इन सब चीजों पर पार्टी आलाकमान गौर कर रहा है। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
डोटासरा ने कहा- कोई कुछ भी बयान दे रहा है। उसे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी देख रही है। केसी वेणुगोपाल की ओर से जो एडवाइजरी जारी हुई है, हर चीज केसी वेणुगोपाल के संज्ञान में है। ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे पार्टी को नुकसान हो। चाहे वह कोई भी नेता क्यों न हो।
महेश जोशी, प्रतापसिंह ने विवाद से किया किनारा
रामनिवास गावडिय़ा के धर्मेंद्र राठौड़ को चापलूसी करके नेता बनने वाले बयान के विवाद पर जलदाय मंत्री महेश जोशी और प्रतापसिंह ने किनारा कर लिया। महेश जोशी ने कहा- बयानों पर पार्टी ने एडवाइजरी जारी कर रखी है। मैं एडवाइजरी का उल्लंघन नहीं करुंगा। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं करके इससे किनारा कर लिया।
गावडिय़ा ने कहा था- धर्मेंद्र राठौड़ चापलूसी करके नेता बने, पार्टी को नुकसान कर रहे
परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा ने कल कहा था- जूते चप्पल उठाकर सेवा चाकरी की, उन्हें आरटीडीसी अध्यक्ष बना दिया लेकिन ये पार्टी का नुकसान कर रहे हैं। किसी की चापलूसी करके नेता बन जाए। किसी विधायक के क्षेत्र में जाकर पार्टी का नुकसान करे। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मेंद्र राठौड़ कोई जननेता नहीं हैं। ये लोग तो चापलूसी करके नेता बने हुए हैं, कागजी नेता हैं। राठौड़ बीजेपी नेताओं से स्वागत करवा रहे हैं। परबतसर दौरे की हमें जानकारी नहीं दी।
धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा था- इन लोगों ने सरकार गिराने का प्रयास किया था
रामनिवास गावडिय़ा के बयान पर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा था कि इन लोगों ने बीजेपी से मिलकर कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया था। पार्टी को इन लोगों ने कितना नुकसान पहुंचाया है। यह सबको मालूम है। मैं पार्टी का वफादार हूं और रहूंगा।
गाइडलाइन के महीने भर बाद फिर से गहलोत-पायलट खेमों के बीच बयानबाजी
विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में उठे विवाद के बाद 25 सितंबर से अशोक गहलोत खेमे के नेताओं ने सचिन पायलट गुट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर बयानबाजी की थी। तीन नेताओं को नोटिस जारी किए गए थे। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 27 सितंबर को गाइडलाइन जारी करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर रोक लगाने के साथ उल्लंघन पर एक्शन की चेतावनी दी थी। वेणुगापेाल की इस गाइडलाइन के बाद अब महीने भर बाद फिर से खींचतान वाले बयान शुरू हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब उसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए बयानबाजी करने वालों को चेतावनी दी है।


