सेवन ए साईड फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया जाएगा

सेवन ए साईड फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया जाएगा

बीकानेर। रियान इन्टरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में सेवन ए साईड फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जिसका पोस्टर विमोचन रविवार को राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री डाँ बी डी कल्ला ने किया और व्यास पंचायत के अध्यक्ष मेहेन्द्र व्यास ने किया मंत्री जी ने बताया कि फुटबॉल के विकास के लिए स्कूल और उदय क्लब द्वारा यह टुर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाशने अच्छा है और सरकार द्वारा आगामी बजट युवा और खिलाड़ियों के लिए होगा।
शारीरिक शिक्षक उमेश पुरोहित ने बताया कि अभी तक 18 टीमों की एंट्री आ चुकी और एक दिनांक एक तारिख को उद्घाटन मैंच MSR vs SFA का होगा जिसमें माननीय पुर्व फुटबॉल टीम कप्तान मगन सिंह राजवी के आने की संभावना है।पोस्टर विमोचन में उदय क्लब के कोच शंकर बोहर डीफऐ के उपाध्यक्ष अमित व्यास सदन पुष्करणा श्याम हर्ष भैरूरतन औझा , नारायण बिस्सा, पवन, पंकज उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |