
जमीनी विवाद को लेकर एकराय होकर घर पर फेंके पत्थर






बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती गली नंबर 20 का है। इस संबंध में रासीसर व हाल दादा पोता पार्क भीमनगर रामपुरा बस्ती निवासी भंवरलाल ने 18 नामजद व्यक्तियों सहित 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 27 अक्टूबर रात्रि साढ़े नौ बजे आरोपीगण जमीनी विवाद को लेकर एकराय होकर उसके घर पर पत्थर फेंके। जिससे परिवादी भंवरलाल, उसकी पत्नी द्रोपती देवी व पुत्र सुरेश कुमार के चोटें आई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित सहीराम, प्रेमचंद, ईमीलाल, मुन्नीराम, गौमती देवी, रमेश, प्रेमसुख, गोपाल, रामचन्द्र, रामदयाल, महेन्द्र, इन्द्रा देवी, कोमल, रचना, बजरंग, मांगीलाल, श्यामसुंदर तथा 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।


