
बीकानेर/ विवाद बढ़ा, घर पर फेंके पत्थर, 18 नामज़द आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़मीनी विवाद के चलते घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है । इस आशय का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में 18 नामज़द आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया गया है । यह रिपोर्ट भँवरलाल पुत्र लालूराम बिशनोई निवासी रामपुरा बस्ती ने करवाई है । उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर पर पत्थर फैंके जिससे वह और उसकी पत्नी घायल हो गए।
इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज
सहीराम पुत्र स्व. हजारीराम कड़वासरा, प्रेमचन्द् पुत्र श्रवणराम कड़वासरा, ईमीलाल पुत्र स्व. हजारीराम , मुन्नीराम पुत्र श्रवणराम, गौमती कड़वासरा , देवी पत्नी श्रवणराम कड़वासरा , रमेश पुत्र देराजराम धारणीयां, . प्रेमसुख पुत्र सीताराम भादु , गोपाल पुत्र भादु , कोमल बजरंग, सीताराम रामचन्द्र पुत्र श्री प्रभुराम कड़वासरा , लक्ष्मी देवी पत्नी रमेश धारणीया , . रामदयाल पुत्र प्रेमचन्द कड़वासरा , महेन्द्र पुत्र मुन्नीराम कड़वासरा इन्द्रादेवी पत्नी ईमीलाल कड़वासरा पुत्री ईमीलाल कड़वासरा , . रचना पुत्री सहीराम कड़वासरा , कड़वासरा पुत्र सहीराम कड़वासरा , मांगीलाल पुत्र श्री बस्तीराम, . श्याम सुन्दर पुत्र श्री प्रभुराम कड़वासरा निवासीगण रामपुरा बस्ती पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर तथा 10-15 अन्य ।


