
बीकानेर में डेंगू का डंक, दो गुना स्पीड से बढ़ रहे केस, पीबीएम के डाक्टर्स ने जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मानसून के विदा होने के साथ बीकानेर में मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ने लग गई। प्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा मामले डेंगू-मलेरिया के आ रहे है। हर रोज औसतन 148 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है। बच्चों में ये तेजी से बढ़ रहा है।
बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में हर रोज 10 से ज्यादा संदिग्ध मरीज यहां आ रहे है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस बार डेंगू में सीवियरिटी बहुत कम है। यही कारण है कि इस बार डेथ केस बहुत ही कम है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से जारी रिपोर्ट देखे तो इस सीजन में अब तक डेंगू के 8100 से ज्यादा केस मिल चुके है।
पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. बी॰के॰ बेरवाल ने बताया कि यहां हर रोज ओपीडी में 10 से ज्यादा डेंगू के सस्पेक्ट मरीज आ रहे है, जिनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। लेकिन इसमें ज्यादातर मरीज एलाइजा टेस्ट में नेगेटिव आ रहे है यानी उनमें डेंगू नहीं मिल रहा है। इधर रेपिड टेस्ट में भी यही स्थिति है, जिसमें बहुत ही कम केस पॉजिटिव मिल रहे है। इस कारण इस बार एडमिशन बहुत कम हो रहे है और मरीजों को दवाईयां देकर घर पर ही ठीक कर रहे है।


