
शराब के नशे में चचेरे भाई ने अपने ही परिवार के सदस्य पर कुल्हाड़ी से किया हमला





चुरू। चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के कामाण गांव में शराब के नशे में चचेरे भाई ने अपने ही परिवार के सदस्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति के सिर और पैर पर गंभीर चोट आई है। घायल को गंभीर हालत में परिजन राजगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
हॉस्पिटल में कामाण निवासी रामचन्द्र (50) पुत्र रामकरण ने बताया कि शुक्रवार रात अपने घर में सो रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई बलवान शराब के नशे में आया। जिसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। जिसने आते ही पीडि़त से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद चार पांच वार पैर पर कुल्हाड़ी से किए। जिससे सिर और पैर में गंभीर चोट आई है।
चूरू डीबी हॉस्पिटल में घायल का डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाफ ने इलाज किया। व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर शनिवार सुबह घायल को जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने वार्ड में पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



