
बीकानेर से बडी खबर दो चेन स्नेचर गिरफ्तार






बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती (गंगाशहर थाना क्षेत्र) में बीते माह एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है।
गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती निवासी पायल सुराणा पत्नी अजय की चेन छीनने के मामले में झुंझुनूं के मुकनगढ निवासी निखिल जाट (19) और मलसीसर निवासी हितेश जाट (23) को गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार, बाइक सवार इन आरोपियों ने गत माह 25 सितंबर को पायल सुराणा के गले से चेन छीन कर भाग गए।


