Gold Silver

कलेक्टर साहब ! सख्ती से कार्रवाई की जाए तो बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त होगी, निगम व अधिकारी बने मूकदर्शक, खुलासा स्टिंग में सामने आई सच्चाई

सख्ती से कार्रवाई न होने से बीकानेर में धडल्ले से बिक रही सिंगल यूज प्लास्टिक,

– प्रतिबंध आदेश के बाद भी बाजार में बिक रही प्लास्टिक
– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगने के तीन माह बाद भी बीकानेर शहर सहित पूरे जिले में इसका उपयोग हो रहा है। छोटे दुकानदार हो या बड़े व्यापारी सभी ग्राहकों को पॉलिथीन में ही सामग्री थमा रहे हैं। सबसे ज्यादा इसका उपयोग फल सब्जी, किराना विक्रेता कर रहे हैं।

केंद्र सरकार की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया है साथ ही उल्लंघन करने पर सख्त सजा का प्रावधान है। इसके बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम खुलेआम बिक रहे हैं। सजा का प्रावधान होने के बाद भी लोगों में इन आदेशों का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा है।

बीकानेर जिला प्रशासन, नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के आदेश के उल्लंघन पर मूकदर्शक बना है।

प्रतिबंध आदेश जारी के बाद नगर निगम द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है । कुछ दिन ही बाजार में टीम नजर आई इसके बाद कार्रवाई बंद होने से फिर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग शुरु हो गया।

खुलासा ने शुक्रवार को पूरे बीकानेर शहरभर में पड़ताल की तो हालात काफी चौंकाने वाले थे। हर जगह सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम खुलेआम बिक रहे थे। सजा का प्रावधान होने के बाद भी लोगों में इन आदेशों का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा था और दुकानदार भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे ।

खासबात यह है कि नगर निगम द्वारा एक भी थोक व्यापारी की दुकान गोदाम पर छापामार कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि शहर के ह्रदय स्थल कोटगेट, फडबाजार, पूगल फाँटा, जस्सुसर गेट, नत्थूसर गेट सहित अन्य स्थानों पर थोक विक्रेताओं के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार किया जा रहा है। यदि यहां सख्ती से कार्रवाई की जाए तो बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त होगी।

Join Whatsapp 26