Gold Silver

बीकानेर / सड़क दुर्घटना में तीन बहन भाई घायल, किया रेफर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ी के पास कुछ देर पहले हुई सड़क दुर्घटना में तीन बहन भाई घायल हो गए व तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी गोपी खाती ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने के कारण एक युवक व दो महिलाएं घायल हो गयी। डॉ. ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि गांव बाडेला निवासी 20 वर्षीय राकेश सारण पुत्र पन्नाराम सारण, उसकी 22 वर्षीय बहन सुमन पत्नी डालूराम तथा 30 वर्षीय भंवरी देवी पत्नी सीताराम बाडेला से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिड़ी गांव आ रहे थे। इसी दौरान रिड़ी गांव के पास अचानक बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पीबीएम अस्पताल बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26