
बीकानेर / एक साल की मेहनत कुछ घंटों में हुई राख, 5 पशुओं की मौत, 40 की ऐसे बचाई जान, पत्नी हुई बेसुध






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ में उदरासर गांव की रोही में आगजनी से किसान के खेत की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हाे गई। एक साल की मेहनत कुछ घंटों में ही किसान के साथ जलकर राख हो गई। मौके पर ही किसान की पत्नी इस घटना को देखकर बेसुध हो गई। इस हादसे में पांच पशु जलने से मर गए।
उदरासर की रोही में किसान राजूराम पुत्र भैराराम धेहडू की ढाणी में अचानक लगी। शाम होते-होते आग बुझी है।
राजूराम के परिवार ने बारानी खेत में चौमासे में करीब 60 बीघा खेत में हुई मोठ व मूंग की उपज आग की भेंट चढ़ गई है। तीन झौपड़े सामान सहित जलकर नष्ट करने के बाद आग फैलते हुए मोठ, मूंग के खेत तक पहुंच गई। आग में मोठ मूंग के खले जलकर नष्ट हो गए है।
राजूराम व उसके परिवार के सदस्यों ने ढाणी के पास बने बाड़े में बंधे 15 भैंस सहित 40 से अधिक पशु खोलकर जान बचाई। एक भैंस आग की चपेट में आने से जल गई। कुछ पशु झुलस गए है।


