बीकानेर / सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नापासर थाना इलाक़े में स्थित एन॰एच॰11 गुसाईसर के पास हुए हादसे में घायल ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । वही दो घायल है ।
इस प्रकरण में आज वाहन नम्बर आरजे 07 जीसी 2125 के चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है । दीपक पुत्र सांवरमल ने दी रिपोर्ट में बताया कि मुल्जिम ने अपनी गाडी नम्बर आरजे 07 जीसी 2521 को तेज गती व लापरवाही व गफलत से चलाकर वाहन 3126 सख्या आरजे 44 सीए 4983 के टक्कर मार दी जिसमे सावर तीन चार व्यक्तियो के चोटे आई, जिनमे दोराने इलाज हीरालाल की मृत्यू हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |