बीकानेर / जेल वैल रोड़ पर मिले ढ़ाई लाख रूपयों का मालिक लापता, कोटगेट पुलिस ने जब्त किए पैसे

बीकानेर / जेल वैल रोड़ पर मिले ढ़ाई लाख रूपयों का मालिक लापता, कोटगेट पुलिस ने जब्त किए पैसे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शनिवार को कोटगेट थाना इलाक़े में स्थित जेल वैल रोड़ पर मिले ढ़ाई लाख रूपयों का मालिक अब तक लापता है । अब तक किसी व्यक्ति ने दावा नहीं किया है। कोटगेट पुलिस ने ढ़ाई लाख रूपए जब्त कर लिए। पुलिस रूपयों के मालिक का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि ढ़ाई लाख रूपए जब्त कर लिए गए हैं। रूपयों के मालिक का अब तक पता नहीं चला है। ना ही किसी ने‌ रूपयों पर दावा किया है।

बता दें कि शनिवार शाम को जेल वैल रोड़ के बिजली घर के सामने किसी वाहन चालक का पैकेट गिर गया था। दुकानदारों व आसपास के लोगों ने पैकेट संभाला तो उसमें ढ़ाई लाख रूपए मिले। मौके पर रूपयों के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया। बाद में रूपए मौके पर मौजूद एक सीआईडी ऑफिसर के हवाले कर दिए गए। सीआईडी ऑफिसर ने पैसे कोटगेट पुलिस को दे दिए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |