
कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 अक्टूबर से, 8 स्थानों पर कराई जाएगी परीक्षा






कांस्टेबल भर्ती- 2021 के 4588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के 141 पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक होगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 8 स्थानों पर यही परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें जयपुर में कालवाड़ स्थित बियानी कॉलेज, राजस्थान पुलिस अकादमी एवं विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। अजमेर के गुलाब बाड़ी रोड में जीसी फर्स्ट सीआरपीएफ हरिशचंद्र स्टेडियम, बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम, जोधपुर के मंडोर रोड स्थित आरपीटीसी, कोटा के शिवपुरा स्थित सेकेंड बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड और उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में एक-एक स्थान पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


