Gold Silver

शराब के नशे मे अधेड़ ने की आत्महत्या

श्रीगंगानगर।शराब के नशे में एक अधेड़ ने सुसाइड कर लिया। हादसे के दौरान परिवार के सभी लोग घर में ही थे। बेटा कमरे में गया तो पिता फंदे पर लटका मिला। मामला श्रीगंगानगर की भांभू कॉलोनी का है।शहर की भांभू कॉलोनी में रहने वाले नवीस ने पुलिस को बताया गया कि उसके पिता शीशपाल नशा करने के आदी थे। मंगलवार को भी उन्होंने शराब का नशा किया हुआ था। शराब पीने के बाद वे घर के कमरे में जाकर बैठ गए। देर तक बाहर नहीं निकले। नवीस ने बताया कि इसी दौरान वह खाना लेकर पिता के कमरे में गया तो वे फंदे पर लटके मिले।
बेटे ने पुलिस को दी हादसे की जानकारी
नवीस ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे रिपोर्ट दर्ज की गई।

Join Whatsapp 26