कांग्रेस के नये अध्यक्ष के बाद आज पायलट व गहलोत होगे एक मंच पर

कांग्रेस के नये अध्यक्ष के बाद आज पायलट व गहलोत होगे एक मंच पर

जयपुर।मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। समारोह में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल होंगे। राजस्थान में सियासी खींचतान के बाद पहल अवसर है, जब गहलोत और पायलट एक मंच पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर एकजुटता का संदेश देने के लिए कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। सीएम गहलोत का आज सुबह 7.30 बजे विशेष विमान से जयपुर दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। खड़गे का पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान खड़गे के अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद खड़गे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुला सकते हैं।
पीसीसी चीफी डोटासरा भी होंगे शामिल

राजस्थान से मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री व पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे। बता दें, 24 साल के बाद गैर गांधी परिवार से कोई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है।
खड़गे के लिए राजस्थान बड़ी चुनौती
कांग्रेस नए अध्यक्ष के सामने राजस्थान बड़ी चुनौती है। गहलोत और पायलट कैंप को एक साथ लाने की चुनौती है। चर्चा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार संभालने के बाद राजस्थान पर फैसला लिया जा सकता है। सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे या फिर कोई अन्य मुख्यमंत्री बनेगा। बता दें, 25 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक लाइन का प्रस्ताव लेकर आए थे। लेकिन गहलोत समर्थक विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद खड़गे को दिल्ली लौटना पड़ा। मल्लिकार्जुन खड़गे का तय करना है कि कांग्रेस आलाकमान के निर्णय की पालना कैसी करवाई जाए। चर्चा यह भी है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव तक राजस्थान में यथास्थिति रखी जाए। खड़गे सीएम गहलोत को नाराज भी नहीं करना चाहते हैं, पायलट कैंप को भी साधने के कोशिश करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |